
कानपुर। हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत हिन्दी विभाग द्वारा आशु हिन्दी (निबंध, कहानी, कविता) लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
जुहारी देवी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आशु हिन्दी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत निबंध,कहानी और कविता लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं की लेखन प्रतिभा को उजागर करने हेतु आयोजित की जाती रही है।
डॉ अलका द्विवेदी एसोसिएट प्रोफेसर हिन्दी विभाग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए तीनों विधाओ के अस्तित्व एवं महत्व को समझाया। इन प्रतियोगिताओं की उपयोगिता एवं आयोजन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं का सर्वागीण विकास और लेखन प्रतिभा को निखारना ही प्रमुख उद्देश्य है।
निबंध का विषय-राष्ट्रीय चेतना जागृत करने में हिन्दी साहित्य का योगदान अथवा विश्व में आतंकवाद:कारण एवं निवारण
कहानी का विषय-‘नारी स्वावलंबन की ओर बढ़ते कदम ‘को व्यक्त करती कहानी कविता का विषय-‘चन्द्रयान 3’ की सफ़लता पर स्वरचित कविता प्राचार्या- प्रोफेसर ममता वर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और हिंदी विभाग को बधाई दी।
छात्राओं ने सभी विधाओं में बढ़- चढकर प्रतिभागिता की। उनका उत्साह देखते ही बनता था। कुछ लगभग 120 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। समस्त लेख व रचनाएं निर्णायक मंडल के पास प्रेषित की जाएंगी और प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। प्राचार्या ने सभी छात्राओं की आशीर्वचन दिये।
विभागीय प्रभारी डॉ मीना सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अलका द्विवेदी, आरती कुमारी, श्रीमती रिंकी यादव, श्रीमती शीला, डॉ रुचि कटियार,डॉ शालिनी यादव आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप मे डॉ ज्योतिर्मयी त्रिपाठी,डॉ कल्पना गौड़,डॉ कीर्ति मिश्रा। डॉ ज्योतिर्मयी त्रिपाठी , डॉ ज्ञान प्रभा जी , डॉ मोहिनी उपस्थित रही ने भी पूरे समय उपस्थित रहकर प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। आरती कुमारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।