ठंड के बीच दिल्ली-NCR में इस दिन से शुरू होने जा रहा बारिश का दौर, बर्फीली हवाएं भी करेंगी परेशान; जानें लेटेस्ट मौसम अपडेट

उत्तर भारत में पिछले दिनों से लोगों को सता रही कड़ाके की ठंड का असर कुछ कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ ने उत्तर भारत में एंट्री कर ली है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम में यह बदलाव 20 से 26 जनवरी तक चलेगा. इसके चलते लोगों को ठंड का अहसास तो होगा लेकिन गलन वाली ठंड से राहत रहेगी.

दिल्ली-एनसीआर में इस दिन से होगी बारिश

इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा

देश के अन्य राज्यों की बात की जाए तो मेघालय, त्रिपुरा, ओडिशा और असम में 20-21 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है. खासकर सुबह और शाम के वक्त जबरदस्त कोहरे की वजह से विजिबलटी कम रह सकती है. जिसके चलते लोगों को परेशानी होगी. हालांकि इन राज्यों में भी ठंड से राहत रहेगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अंडमान-निकोबार में भी आज यानी 20 जनवरी से बारिश हो सकती है.

ट्रिप फाइनल करने से पहले कर लें ये काम

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अगर परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रिप फाइनल करने से पहले एक बार वहां के लेटेस्ट मौसम की जानकारी जरूर ले लें, जिससे उन्हें वहां जाकर परेशानियों का सामना न करना पड़े. विभाग का कहना है कि ठंड के दिनों में बाहर निकलते वक्त पर्याप्त गरम कपड़े पहनना न भूलें. ऐसा न करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×