
कानपुर। बीपीएस न्यूज – विनय कुमार, प्रीमियम लीग का उद्घाटन मैच खेला गया। उद्घाटन मैच सरताज 11 व गौरी मजीद के बीच खेला गया। जिसमें सरताज 11 ने जीत दर्ज की। लीग का दूसरा मैच लक्ष्मी हजारिया 11 व रमा मिश्रा 11 के बीच खेला गया। जिसमें लक्ष्मी हजारिया ने 135 रनों से जीत दर्ज की जिसका उद्घाटन बजरिया थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने किया था
उद्घाटन आयोजन में मोहम्मद याकूब, रवि सक्सेना, दिलशाद, सम जाफर, माजिद इरशाद व संजीव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।