
कानपुर। बीपीएस न्यूज – विनय कुमार, आज डॉक्टर नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल केपीएल के आज दो मैच संपन्न हुए।
पहला मैच रमा मिश्रा व सरताज इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टीम सरताज 11 विजई हुई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच मोहम्मद माज बने।
दूसरा मैच क्रिकेटर्स टीम व गौरी मजीद के बीच खेला गया जिसमें क्रिकेटर्स टीम ने जीत दर्ज करी। इस मैच में मैन ऑफ द मैच राजा चुने गए। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी इंद्रजीत सोनकर द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए।