
कानपुर। बर्रा शास्त्री चौक स्थित लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल बर्रा में दशहरे से पूर्ण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने डांडिया नृत्य टीचरों के साथ किया राम लक्ष्मण सीता हनुमान बने बच्चों की आरती उतारी गई इस दौरान फैंसी ड्रेस में सजे बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर परविंदर सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शिफाली दुबे नंदनी त्रिपाठी अमृत कौर पूनम गुप्ता अंकित शर्मा व हर्ष सोनी उपस्थित रहे।