कानपुर। सचेंडी थाना अंतर्गत भीसी जरिगाव निवासिनी श्रीमती का नवनिर्मित मकान दुकानदार द्वारा घटिया और नकली सीमेंट की आपूर्ति करने से भरभरा कर गिर गया। जिससे बेवा श्रीमती का लाखों का नुकसान हो गया। श्रीमती ने बताया कि वह कर्ज लेकर किसी प्रकार अपना घर बनवाने के लिए दिनांक 4/02/ 2023 को अपने बेटे संग सिंहपुर रोड चकरपुर थाना सचेंडी स्थित रवेन्द्र सिंह की दुकान से सीमेंट सम्राट एडवांस की 150 बोरी सीमेंट ₹360 प्रति बोरी की दर से क्रय की। और उसी सीमेंट से अपना घर बनवाना शुरू किया। संपूर्ण मकान बन जाने पर उसी से सीमेंट से स्लेब डलवाई जब 17 दिन बाद शटरिंग हटाई गई तो जीना भरभरा कर गिर गया जिसमें राजमिस्त्री को गंभीर चोटें आई। जब श्रीमती ने इसकी जानकारी सीमेंट विक्रेता को दी तो वह सीमेंट विक्रेता रवेन्द्र सिंह ने कहा कि मैंने सीमेंट सही दी थी।
बेवा श्रीमती ने सीमेंट विक्रेता रविंद्र सिंह से कहा कि आपने हमें नकली सीमेंट देकर के हमारे साथ धोखाधड़ी व बेईमानी की है। हमारा लगभग ₹500000 का नुकसान हुआ है. आपको हमें ₹500000 देना पड़ेगा इस पर सीमेंट विक्रेता नाराज होकर गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान से भगा दिया। श्रीमती ने बताया कि इसके बाद उन्होंने थाना सचेंडी में एक प्रार्थना पत्र दिया और क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की इस पर थाना प्रभारी द्वारा 2 दिन बाद आने की बात कही गई तो दिनांक 26/03/ 2023 को बेवा श्रीमती अपने पुत्र के साथ सचेंडी थाने गई तो इंस्पेक्टर दुर्गाप्रसाद यादव ने शीघ्र ही क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन देते हुए वापस कर दिया। श्रीमती ने बताया कि उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।