
# पीडित पक्ष ने दिया पुलिस को प्रार्थनापत्र
कानपुर नगर, नगर के थानाक्षेत्र ककवन के अंतर्गत रहने वाले अनिल उर्फ थापा के साथ ही उसके परिजनों के साथ भी दबंगों द्वारा मार-पीट की गयी। अचानक हुए इस हमले पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें चुटहिल पीडित परिवार थाने पहुंचा और पलिस को प्रार्थनापत्र दिया। वहीं बताया जाता है कि इस घटना को लेकर एक वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कानपुर के थानाक्षेत्र ककवन में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। बताया जाता है कि जब दबगों ने हमला किया था, तब पीडित और उसके परिजन घर पर ही थी। बताया गया कि गांव के ही निवासी पतवल पुत्र रामसेवक के पुत्र नीरज, विकास सहित कुछ अन्य लोगों ने अनिल उर्फ थापा के साथ उसके ही घर में घुसकर मार-पीट की। घटना का एक वीडियों भी सोशल मीडिया में देखा जा रहा है। मामलाथाना ककवन क्षेत्र के कस्बा अभय कॉलोनी का है। वहीं पीडित पक्ष ने थाने में प्रार्थनापत्र दिया है। मामला धान चोरी का बताया जा रहा है, जिसे लेकर ही दोनो पक्षों में मार-पीट हुई है।