धूप के कारण डल हो गई है स्किन? खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं. ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए खास देखभाल की आवश्यकता होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए समर स्पेशल फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस फेस पैक को टमाटर, कॉफी और शहद की मदद से तैयार किया जाता है. टमाटर में ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं. इसलिए इससे आपके फेस की टैनिंग को रिमूव करने में मदद करता है. इसके साथ ही कॉफी चेहरे की गंदगी को हटाकर चमक को बढ़ाने में मदद करती है. वहीं शहद में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे आपकी स्किन को डीप नरिश बनी रहती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं, तो चलिए जानते हैं समर स्पेशल फेस पैक कैसे बनाएं……

2 टुकड़े टमाटर (1 पीस के)

1/2 चम्मच कॉफी
1 चम्मच शहद

समर स्पेशल फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले टमाटर लें.
फिर आप इसको अच्छे से धोकर 2 भागों में काट लें.
इसके बाद आप टमाटर का कटा हुआ एक भाग अपने हाथ में लें.
फिर आप टमाटर के अंदर के कटे हुए भाग में आधा चम्मच कॉफी और 1 चम्मच शहद डालें.
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को एक साथ अपने फेस पर हल्के हाथ से लगाएं.
फिर करीब 5-7 मिनट तक इसे चेहरे पर रगड़ते मसाज करें.
इसके बाद आप इसको फेस पर लगभग 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप ठंडे पानी की मदद से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
इसके बाद आप चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन जरूर अप्लाई करें.

यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. BPS NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×