नवाबगंज के तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बाराबंकी के जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा



कानपुर। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज  जनपद बाराबंकी की तहसील नवाबगंज के तहसीलदार विश्वामित्र सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी बाराबंकी के नाम सम्बोधित ज्ञापन कानपुर नगर के जिलाधिकारी को सौंपा गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की बाराबंकी के  जिलाध्यक्ष राजेश कश्यप व जिला मंत्री आनन्द नरायन श्रीवास्तव के विरूद्ध तहसील नवाबगंज के तहसीलदार विश्वामित्र सिंह ने कुटरचित कर जनता के व्यक्ति को प्रभाव मे लेकर जल सत्याग्रह करने को कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उलंघन बताकर रिपोर्ट दर्ज करवायी है। आज के ज्ञापन में दोनो पदाधिकारियों के विरूद्ध दर्ज एफ आई आर वापस लेने, बाराबंकी के सीजनल अमीनो व अनुसेवकों का बकाया बेतन देने, दोषी तहसीलदार विश्वामित्र सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा की तहसीलदार विश्वामित्र सिंह ने अपने पद व प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया है। आज ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, सत्येन्द्र सिह, कमल सिंह, अरविन्द रावत, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *