
खराब लाइफस्टाइल की वजह से आजकल कम उम्र में बालों के सफेद होने और झड़ने की समस्या आम होती जा रही है. इस समस्या से निपटने के लिए कई लोग हेयर कलर से बालों को डाई करते हैं लेकिन ऐसा रंग बालों पर लंबे वक्त तक टिक नहीं पाता. साथ ही उसके साइड इफेक्ट्स के भी खतरे रहते हैं. ऐसे में जरूरत होती है ऐसे घरेलू टिप्स की, जिनकी मदद से आप बालों को बिना किसी नुकसान के पहले की तरह प्राकृतिक काला बना सकें. आज हम ऐसे ही 3 घरेलू टिप्स के बारे में आपको बताते हैं.
बालों में शैंपू लगाने से वे मुलायम और रेशेदार बन जाते हैं. लेकिन अगर आप रोजाना शैंपू करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. असलियत में शैंपू में केमिकल मिले होते हैं. जो बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं. साथ ही अगर आपने बालों में डाई कर रखी है तो शैंपू करने से उसका रंग धीरे-धीरे हल्का होकर निकलने लगता है. लिहाजा करें कि हफ्ते में अधिकतम 2 बार ही बालों में शैंपू लगाएं, इससे ज्यादा नहीं.
बड़ी बात आती है कि हमें बालों में मेहंदी कितनी देर तक लगाकर रखनी चाहिए. आमतौर पर लोग 20-25 मिनट तक बालों में मेहंदी लगाते हैं. लेकिन इतना समय काफी नहीं माना जाता है. हेयर एक्सपर्टों के मुताबिक बालों में कम से कम 2 घंटे तक मेहंदी लगाकर रखनी चाहिए. ऐसा करने से बालों पर रंग अच्छी तरह चढ़ जाता है. इसके बाद गुनगुने साफ पानी से बालों को धो लें. बाल धोने के बाद उनमें नारियल तेल लगाएं. फिर देखें, आपके बाल कैसे चमक उठेंगे.