
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में कल रात जिला पंचायत चुनाव की तैयारी करने के साथ साथ चुनाव प्रचार के लिए जनसंपर्क कर घर वापस आ रहे सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के नाती अनूप यादव पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया इसी बीच हमलावर जहां मौके से फरार हो गए वही सपा नेता तत्काल थाने आए और उन्होंने घटना की तहरीर दे दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी। बताया जाता है कि धातु खेड़ा रमईपुर निवासी अशोक यादव के पुत्र अनूप यादव सपा के न केवल सक्रिय सदस्य हैं बल्कि समाजवादी पार्टी के जिला सचिन का भी पद है यही नहीं जिला पंचायत चुनाव के लिए वह तैयारी भी कर रहे हैं। बुधवार की रात करीब 11:00 बजे अनूप यादव चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अपनी कार i20 से घर वापस आ रहे थे कि तभी ओरियारा चौराहा के पास बाइक से आए चार हमलावरों ने उनकी कार पर हमला कर जबरदस्त पथराव कर दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई इसी बीच अनूप यादव जान बचाकर किसी तरह भागकर थाने आया और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस के देते हुए तहरीर दे दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। इस संबंध में बताया जाता है कि अनूप यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह यादव के नाती होने के साथ-साथ सपा के सक्रिय सदस्य हैं यही नहीं समाजवादी पार्टी से वह सचिव के पद पर भी कार्यरत है। अनूप यादव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण रंजिश मान रहे हैं संभवत उन्हीं लोगों ने हमला कराया होगा।