
कानपुर। शहर में एक तरफ तो नाबालिक ई रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण आय दिन जाम की स्थिति देखने को मिलती हैं।दूसरी तरफ नाबालिक ई रिक्शा चालक मुसीबत का कारण बने हुए है।इस मुसीबत को दूर करने के लिए कानपुर यातायात पुलिस कमर कस चुकी है और सड़को पर नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन चलाने पर उन पर कार्यवाही का चाबुक भी ट्रैफिक पुलिस ने चलाना चालू कर दिया है जिसका नतीजा भी सामने देखने को मिल रहा है।आपको बता देकि शनिवार को कानपुर डीसीपी यातायात रवीना त्यागी के आदेशानुसार पूर्वी जोन नरौना चौराहा,झाड़ी बाबा पड़ाव,पनचक्की चौराहे पर नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन चलाने पर टीएसआई शिवाकांत शुक्ल मय हमराही सिपाही,गार्ड के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे बैटरी रिक्शा,सहित अन्य वाहन नाबालिक द्वारा चलाये जाने की कार्यवाही का निर्देश हुआ था निर्देशानुसार नरौना चौराहे पर 10 वाहन ऐसे मिले जिन्हें नाबालिक बच्चो द्वारा बेधड़क चलाया जा रहा था जिसमे एक ई रिक्शा ऐसा मिला जिसमे दूसरे ई रिक्शा की नंबर प्लेट लगा रखा था।ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान से ऐसे मामले सामने आए है जो अपराध की श्रेणी में आते है तो ये भी कहना गलत नही है कि पूरे शहर में कितने ऐसे वाहन है जो इस तरह से वाहनों में दूसरों वाहनों की नंबर प्लेट लगाकर ट्रैफिक पुलिस को गुमराह कर रहे है और कोई घटना होने पर ये बचकर निकल जाते है। ऐसे ही छोटे छोटे अपराध एक बड़े अपराध को जन्म देते है।नम्बर प्लेटो की अदला बदली करके शहर में वाहन जोर शोर से चल रहे है अभी कुछ दिनों पहले भी कानपुर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवाकांत शुक्ला ने एक टैम्पो को पकड़ा था जिसमे भी नंबर प्लेट की अदला बदली कर टैम्पो चलाई जा रही थी जिसका पर्दाफाश भी अभियान के तहत ही हुआ था। शनिवार को अभियान के तहत एक ई रिक्शा भी ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में आया जिसमे भी नंबर प्लेट बदलकर सवारियों को ढोया जा रहा था।
ऐसे में सवाल में उठता है कि इस तरह से केवल कानपुर शहर ही नही बल्कि आस पास के जिलों में भी ऐसे ही वाहन चालकों की भरमार होगी जो नंबर प्लेटो की अदल बदली कर सड़क पर फर्राटा भर रहे है…कानपुर में चलने वाले अधिकतर वाहन, ई रिक्शा,टैम्पो,व लोडर उन्नाव जिले से आते जाते है ।पकड़े गए ई रिक्शा चालकों में कई ई रिक्शा चालक जनपद उन्नाव के शुक्लागंज के है।उन्नाव जनपद में भी कानपुर जैसा अभियान चलना चाहिए जिससे कि ऐसे वाहन जो ट्रैफिक नियमो का पालन नही कर रहे है मनमाने ढंग से गली कूचों में नाबालिक द्वारा वाहन चलाये जा रहे है उन पर भी कार्यवाही का चाबुक चलना चाहिए ताकि जिससे कि नियमो का पालन न करने वालो को सबक मिल सके जिससे कि भविष्य में नियमो की अनदेखी न करे।जन्म ले रहे छोटे छोटे अपराध बड़े रूप न ले सके इसके लिए उन्नाव पुलिस को भी कोई ठोस कदम यातायात नियमों को लेकर करना चाहिए।उन्नाव जनपद के शुक्लागंज में ई रिक्शा चालकों की भी भरमार है जिसके कारण आय दिन जाम की स्थिति गंगाघाट कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर बनी रहती है और दूसरी तरफ नाबालिक बच्चो द्वारा ई रिक्शा चलाने का मामला भी देखा जा सकता है।