
राजा भट्ट
कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में के ब्लॉक एरिया में दो दिन पूर्व दुकान पर पथराव करने वाला आरोपित हुआ गिरफ्तार।
नौबस्ता पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले दबंग फुरकान उर्फ़ लेड़ी को किया गिरफ्तार।
आरोपित के पास से तमंचा और कारतूस हुआ बरामद।
डीसीपी दक्षिण ने तत्काल लिया था घटना का संज्ञान,दिए थे आरोपितों की गिरफ्तारी के आदेश।
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे और एस एच ओ नौबस्ता ने ताबड़तोड़ दबिश दे शातिर को किया गिरफ्तार।