
# सेन पश्चिमपारा क्षेत्र का मामला, पति से की थी नए कपडे दिलाने की मांग
# वेतन मिलने के बाद कपडे दिलाने की बात से नाराज पत्नी ने दे दी जान
कानपुर नगर, कानपुर के सेन पश्चिमपारा क्षेत्र में सिर्फ एक पत्नी ने इस बात पर खुद को फांसी लगा ली, कि उसने अपने पति से नए कपडे दिलाने की बात कही थी, और पति ने कहा था कि वेतन मिलने के बाद व कपडे लेकर देगा। फिलहाल पडोसियों द्वारा पुलिस का घटना की जानकारी दी गयी।
मामला कानपुर सेन पश्चिपारा क्षेत्र का है, जहां के दीनदयालपुरम तौधकपुर निवासी लोडर चालक का काम करने वाले हियादत उल्ला बेग की शादी आवास विकास निवासिनी 23 वर्षीय जोया बेगम के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी। इनका एक ढाई साल का पुर रेहान भी है। घटना की बाबत पडोसियों ने बताया कि नए जोया ने अपने पति हियादत से नए कपडे दिलाने की बात कही थी, जिसपर पति ने जोया से वेतन मिलने के बाद नए कपडे दिलाने की बात कही थी। इस बात से नाराज होकर जोया ने अपने कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। पडोसियों ने घटना की जानकारी हिदायत को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पति को पूंछतांछ के लिए हिरासत में ले लिया।