कानपुर। भाजपा समर्थक संघ के कैंप कार्यालय में पीड़ित शहजादे निवासी 100 /4 जूही सफेद कॉलोनी ने राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान को ज्ञापन दिया। आरोप लगाते हुए शहजादे ने कहा कि थाना किदवई नगर कानपुर चौकी इंचार्ज लाल कॉलोनी नीरज कुमार व उनके हमराही अजीत सिंह ने शहजादे से ₹2000 मांगे शहजादे द्वारा₹2000 ना देने पर जबरन ₹550 शहजादे की जेब से निकाल लिए। और कहा कि तुम्हारे ऊपर इतने मुकदमे लगा देंगे कि जिंदगी जेल में सड़ जाएगी। राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने चौकी इंचार्ज नीरज कुमार से फोन पर बात की और कहा कि आपके ऊपर आरोप लग रहे हैं। आपकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की जाएगी। भाजपा की सरकार में पुलिस की गुंडई नहीं चलेगी। अकील अहमद खान ने पीड़ित शहजादे को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।