
कानपुर नगर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कानपुर प्रान्त द्वारा पाकिस्तान शासित कश्मीर के हिस्से(पोक) को भारत में शामिल करने की मांग को लेकर सुजातगंज क्षेत्र से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसक नेतृत्व सह संयोजक अशफाक सिददीकी व प्रांतीय संरक्षक समी अंसारी, मो0 नायाब हसीन अंसारी द्वारा किया गया।
तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि आरएसएस के राष्ट्रीय संयोजक मो0 अफजाल, उ0प्र0 व उत्तराखंड प्रभारी इस्लाम अब्बास ने कहा कि यह यात्रा पीओके के लिए थी, क्योंकि पीओके बीते कई सालों से पाकिस्तान से अलग होकर भारत में शामिल होना चाहिता है। सच यही है कि बटंवारे के पहले पूरा पाकिस्तान ही भारत था लेकिन उस समय की सरकार की गलतियों के कारण बढवारे के बाद भी कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के पास चला गया। कहा कि आज का यह जलसा हिंदुस्तान के अंदर जो तवन की तरक्की, मुहब्बत, हिफाजत और कुर्बानी की आवाज है और यह कहना चाहते है कि मुसलानों में यह भाव आये कि वह हिन्दुस्तानी थे और रहेंगे। कहा हमारे पूर्वज जुबार और मुल्क से हिंदुस्तानी थे और रहेंगे।
कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारो को बढाने का समय है और उस कब्जे वाले काश्मीर को भारत में मिलाकर हमें अपने मंसूबो को कायमयाब करना है। यात्रा में मुस्लिम राष्ट्रयी मंच के सैकडों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कहा कि हम अपनी यात्रा नोक पर झंडा फहराने तक जारी रखेंगे। इस अवसर पर शांदाब अंसारी, अर्सलान अंसारी, इमरान, मुबीना, रूखसाना, खुर्शीद आलम, अली अकबर, साहिबा खान, राजू खान, जहीर रिजवी आदि मौजूद रहे।