
कानपुर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता का श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत नमामि गंगे विभाग भाजपा आरोग्यधाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा जनजाति मोर्चा द्वारा आज संयुक्त तत्वाधान में सरसैया घाट पर श्रमदान महादान अभियान चलाया गया कार्यकर्ताओं ने एक-एक घाट की सफाई की कूड़ा करकट निकाल कर सफाई किया गया गंगा के तलाटी में प्लास्टिक के पॉलिथीन दोना पत्तल फूल आदि की भी सफाई की गई इस,अवसर पर बोलते हुए कृष्णा दीक्षित बड़े जी ने कहा कि यह अभियान केवल आज के लिए नहीं बल्कि 24 घंटे 365 दिन का अभियान है हमें अपने जीवन से समय निकालकर प्रतिदिन साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए स्वच्छता का संकल्प अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर हेमंत मोहन ने किया कार्यक्रम का संचालन अनूप चौधरी ने किया प्रमुख रूप से अतुल गुप्ता भानु प्रताप सिंह पारस अग्रवाल सौरभ शुक्ला गनी खान मुकेश मौर्य विनायक दीक्षित अनंत दीक्षित मार्शल मिश्रा रंजीत निषाद, जिला संयोजक रणजीत सिंह, विपिन सिंह, सोनम पांडे,सहित प्रमुख कार्यकर्ता गणपति थे!