
कानपुर। थाना गुजैनी अंतर्गत बीते दस दिन से गायब युवक संजय की मौत का खुलासा होने के बाद शव न मिलने से पुलिस महकमे में उथल पुथल मची हुई है। पुलिस लगातार गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जुटी।
गौरतलब है कि बीते दस दिन से लापता संजय के पिता तुलाराम ने संजय की पत्नी सुमन पर हत्या का शक जताते हुए गुजैनी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे पुलिस ने सुमन की सीडीआर खंगाली तो सबसे ज्यादा बात प्रेमी राजेश से हुई थी। जिसमे पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला पत्नी सुमन के कहने पर प्रेमी राजेश ने संजय को अपने घर में बुलाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद चाकुओं से गोदकर बोरी में भरकर शव सामने से निकली रामगंगा नहर में फेक दिया। शव न मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई।

जिसे देखते हुए आज शनिवार को डीसीपी साउथ ने घटनास्थल पर जायजा लेते हुए गोताखोरों एवं पुलिस टीम को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिलकर जल्दी से ढूंढने का आदेश दिया। वही एसीपी अभिषेक पांडेय से बात करने पर बताया कि घटना का खुलासा तो हो गया लेकिन अभी तक संजय का शव नही बरामद हो पाया। गोताखोरों की टीम लगी है जल्द ही शव को खोज लिया जाएगा।