
कानपुर नगर, शहर की सीमाओं पर पटाखों का व्यापार करने वाले फुटकर व्यापारी अपनी समस्याओ को लेकर नगर की महापौर प्रमिला पाण्डे से भेंट की और उनके सामने अपनी समस्याओं को रखते हुए उसका निराकरण कराने का निवेदन किया।
कानपुर फुटकर बाजार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा कहा गया कि वह सभी फुटकर व्यापारी है जो शहर की सीमा के अंतर्गत अपना व्यापार करते है। कहा पहले थोक पटाखा विक्रेता भी शहर की सीमा पर व्यापार करते थे लेकिन इस वर्ष थोक पटाखा व्यवसासियों को शहर के बीचो-बीच मोतीझील लॉन आवंटित कर दिया गया, जिससे फुटकर पाटाखा बाजार का व्यापार प्रभाति होगा और उन्हे काफी नुकसान उठाना होगा, जिसके कारण उनके परिवार का भरण पोशण करना मुश्किल हो जायेगा। महापौर से सभी व्यवसासियों ने अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस आयुक्त से वार्ता कर उन्हे भी शहर में व्यवसाय करने की आज्ञा प्राप्त कराई जाये। इसपर महापैर द्वारा व्यावसासियों को पुलिए आयुक्त से वार्ता करने हेतु आश्वासन दिया।