
पूरी एक भारतीय पारंपरिक पकवान है जिसको भारतीय घरो में हर त्योहार या फंग्शन के दौरान जरूर बनाया जाता है. पूरी को सब्जी या अचार के साथ खूब चाब से खाया जाता है. इसलिए पूरी सब्जी तो आपने आज तक खूब खाई होंगी लेेकिन क्या कभी आपने पूरी सैंडविच ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पूरी सैंडविच बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. पूरी सैंडविच स्वाद में बेहद लजीज लगता है. इसको आप बची हुई पूरियों से कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं. बच्चे तो इसके स्वाद को खूब पसंद करेंगे, तो चलिए जानते हैं पूरी सैंडविच बनाने की विधि…..
पूरी सैंडविच बनाने की आवश्यक सामग्री-
6 पूरी
1 कटा हुआ प्याज
1 कटा हुआ टमाटर
6 चीज स्लाइस
1 मैगी मसाला
2 चम्मच पिज्जा सॉस
पूरी सैंडविच कैसे बनाएं?
पूरी का सैंडविच बनाने के लिए आप सबसे पहले पूरियां लें.
फिर आप एक तवे को गर्म करके पूरियों को हल्की आंच पर गर्म कर लें.
इसके बाद आप पूरी के ऊपर पिज्जा सॉस को अच्छी तरह से फैला लें.
फिर आप इसके ऊपर चीज स्लाइस, प्याज, टमाटर और मैगी मसाला डालें.
इसके बाद आप इसको दूसरी पूरी से कवर कर लें.
अगर आपके पास सैंडविच मेकर तो आप पूरी का सैंडविच को फोल्ड कर लें.
फिर आप इसको करीब 5 मिनट तक पकाएं और एक प्लेट में निकाल लें.
अब आपका पूरी सैंडविच बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इसको बीच में से काटकर सॉस या चाय के साथ गर्मागर्म परोसें.