
कानपुर। बीपीएस न्यूज – हेमा अखिल भारतीय महिला शक्ति एसो0 भारत एवं अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ भारत संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संरक्षिका शीला महेश्वरी, केशव चंद महेश्वरी व राम कथा आयोजक संयोजक द्वारा वाचक अरूण विशष्ठ द्वारा पांच दिवसीय राम कथा का समापन किया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंच पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम दरबार की प्रस्तुती दी गयी। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा पटेल ने सीाी उपस्थित लोगों को श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने और मर्यादा पुरूषोततम राम की ही तरह अपने जीवन को जीने का निवेदन किया तथा कहा रामजी की ही तरह अपने अपने जीवन को जीना चाहिये, भविष्य में लोगों को सनातन धर्म को ही बपनाना होगा तभी भवसागर से हम पार हो पायेगे। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रीति मिश्रा, दिव्यता बाजपेई, रागनी, निशा, सपना सचान, सोनिया, चंदा, सीमा, हीरा, सीमा, तारा आदि उपस्थित रहीं।