
थाने पहुंची महिला किरन गुप्ता
# किराये पर मकान लेने आई महिला के साथ रहने लगा एक व्यक्ति बताया भतीजा पर निकला मुस्लिम युवक
# क्षेत्र में झांड-फूंक व इस्लाम सम्बन्धि कर रहा था गतिविधियां, क्षेत्रवासियों ने मकान की मालकिन को किया आगाह
# मकान मालकिन दूसरे मकान में थी रहती, इस मकान का एक हिस्सा दिया था किराये पर लेकिन चालाक महिला ने कर लिया था पूरे मकान पर कब्जा
# शक होने पर जब आधार कार्ड मांगा तो शातिर महिला व उसके साथी ने मकान छोडने की कर ली तैयारी, बात पहुंची पुलिस तक
कानपुर नगर, आज के समय में किसी को भी मकान किराये पर देने, या किसी गैर परचित को काम पर रखने से पहले उसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी लेना और क्षेत्रीय थाने में इसकी सूचना देखा सुरक्षा के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भी है और सुरक्षित भी अन्यथा कभी-कभी इसका खामयाजा भुगतना पड जाता है। एक ऐसे की मामले में एक मकान की मालकिन बाल-बाल बच गयी। क्षेत्रीय लोगों के आगाह करने और स्वयं के भी संदेह होने पर महज तीन माह पहले एक महिला को किराये पर घर देने के बाद महिला के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति रहने लगा। कई बार पूंछने पर महिला ने उस व्यक्ति को अपना भतीजा बताया लेकिर वह एक मुस्लिम युवक था और वह क्षेत्र में धीरे-धीरे झांड-फूंक का काम करने लगा साथ ही इस्लाम का भी प्रचार करने लगा। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत मकान की मालकिन से की और जब मकान मालकिन ने शातिर महिला से आधारकार्ड मांगा तो उसने मकान छोडने की बात कही तथा मंगलवार की सुबह सामान बांध जाने का जतन करने लगी। मकान मालकिन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।
महिला का वाहन पर लदा घर का सामन
एक महिला जिसका घर विश्वबैंक कर्रा डी-648 है उसने 30 अक्टूबर को किरन गुप्ता नाम की एक महिला को घर का कुछ हिस्सा किराये पर रहने को दिया। मकान मालकिन ने बताया कि वह अपने दूसरे घर पर रहती है तथा अकेली है ऐसे में उसने सोचा कि एक महिला जो अपने एक बेटे के साथ रहने आई है यही सोंचकर उसने किरन को कमरा किराये पर दे दिया। बताया कि उसके साथ उसका पुत्र आदित्य भी था, जिसके बारे में किरन ने बताया कि वह रामजानकी मंदिर के पास गुप्ता हार्डवेयर की दुकान में काम करता है। इसके बाद एक अन्य युवक भी आकर किरन के साथ रहने लगा, जिसे किरन ने अपना भतीजा बताया लेकिन वह युवक मोहल्ले में झांडफूंक का काम करने लगा। क्षेत्रीय लोगों की माने तो वह इस्लाम का भी प्रचार करने लगा, जिसके बाद लोगों ने मकान की मालकिन को बताया। इसके बाद मकानमालकिन ने किरन गुप्ता से युवक का आधारकार्ड मांगा तो किरन आनाकानी करने लगी और मकान छोडकर जाने को कहा। मंगलवार की सुबह जब किरन अपना सामन बांधकर वाहन पर रखने लगी तभी मकानमालकिन वहां पहुंच गयी और वहंा खडी पुलिस से पूरी बात बताई, जिसके बाद मामला थाना बर्रा पहुंचा। मुख्यबात यह किरन के साथ रहने वाला युवक मुसिलम निकला जो बरेली का रहने वाला था। किरन और उस मुस्लिम युवक को थाने बुलाया गया, जहां थोडी ही देर बात युवक को छुडाने के लिए बडी-बडी हस्तियों का दबाव आने लगा। बताया जाता है कि मुस्लिम युवक बांदा का बदमाश भी है, जिसे तीन महीने से किरन गुप्ता ने अपने घर पर पनाह दे रखी थी और इस युवक को बचाने के लिए कई लोग सामने आ गये। फिलहाल मकान मालकिन की होशियारी के कारण एक बडा मामला होने से बच गया।