
# बीपीएस न्यूज ने पटकापुर, कानपुर में बनाया जिला कार्यालय
कार्यालय संवाददाता
कानपुर। बिरहाना रोड, केपीएम अस्पताल के पास पटकापुर क्षेत्र में बी पीएस न्यूज के साथियों ने जिला कार्यालय खोला।
जिला कार्यालय में बीपीएस न्यूज संपादक बी.पी. साहू द्वारा अरुण कुमार अस्थाना को सह संपादक व राजू यादव को मंडल ब्यूरो पद पर मनोनीत किया गया।

साथ ही दोनों पदाधिकारी को आई कार्ड देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इसके बाद न्यूज टीम के सभी साथियों ने पुष्पमाला पहनाकर पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया।

बीपीएस न्यूज सलाहकार कृपा शंकर राय ने सभी साथियों का मार्गदर्शन करते हुए समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। नवनिर्वाचित दोनों पदाधिकारी ने न्यूज संस्थान को आगे बढ़ाने व समाज में छिपी हुई बुराइयों को समाप्त करने की बात कही।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी.पी. साहू (संपादक), अरुण कुमार अस्थाना (सह संपादक), कृपा शंकर राय (सलाहकार), राजू यादव (मंडल ब्यूरो), संतोष कुमार पांडे (छाया कार), नवीन गुप्ता (विज्ञापन प्रतिनिधि), विनय कुमार (शिक्षा संवाददाता), अर्जुन विक्रम सोमवंशी (संवाददाता), सतीश चंद्र शर्मा (संवाददाता), सुनील कुमार (प्रशिक्षु संवाददाता), मुकेश कुमार सहित क्षेत्र के सम्मानित साथी मौजूद रहे।