
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 10 नगर निगमों के महापौर (मेयर) प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मेयर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
भाजपा ने गोरखपुर से डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है. प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, वाराणसी से अशोक तिवारी, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद से कामिनी राठौर, आगरा से हेमलता दिवाकर, लखनऊ से सुषमा खरकवाल, सहारनपुर से डॉ अजय कुमार, मथुरा वृंदावन से विनोद अग्रवाल, झांसी से बिहारी लाल आर्य को पार्टी ने महापौर का प्रत्याशी बनाया है.
उन्होंने बताया कि इनमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा.