
कार्यालय संवाददाता
कानपुर। नवीन मार्केट ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय डाक विभाग द्वारा फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 के अंतर्गत “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चले विगत दिनों डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यालय कर्मचारियों द्वारा कार्यालय की साफ सफाई एवं घर घर जाकर डाक विभाग की योजनाओ के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी। जिसमे विशेष रूप से सुकन्या खाता तथा महिला बचत सम्मान आदि योजनाओं के खाते अभियान के तहत खोले गए। जानकारी के मुताबिक प्लॉग रन के आयोजन को थाना कोतवाली प्रभारी के संरक्षण में जागरूकता अभियान की शुरुआत बड़ा चौराहा स्थित डाकघर से होते हुए वीआईपी रोड, ग्रीन पार्क, नवीन मार्केट होते हुए वापस प्रधान डाकघर में समाप्त हुआ। जिसमे मुख्य रूप से प्रवर अधीक्षक डाकघर मनोज कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी राम बहादुर, चीफ पोस्टमास्टर सर्वेश मिश्रा, अधीक्षक मुख्य अखंड योगेश कुमार मिश्रा आदि लोग मौके पर मौजूद थे।