
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल संगठन मंत्री एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सी के चतुर्वेदी को रेलवे बोर्ड द्वारा उत्तर मध्य रेलवे पर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य विशेष अभिरुचि श्रेणी के अंतर्गत नामित किए जाने पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के सभी कार्यकर्ताओं, सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ रेलवे के हजारों कर्मचारियों की ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश दिए गए।
चतुर्वेदी जी, झांसी मंडल से ट्रेन मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त है, रेलवे की ट्रेड यूनियन में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए रेल कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करते रहते हैं। उनके इस संघर्ष, लगन एवं निष्ठा को देखते हुए यूएमआरकेएस सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ द्वारा माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के समक्ष उनके अनुभवों का रेलवे में लाभ लेने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए उनका नाम जेडआरयूसीसी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इसके लिए संघ माननीय रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड को धन्यवाद करता है।
चतुर्वेदी जी के जेडआरयूसीसी सदस्य के रूप में नामित होने से रेलवे के साथ-साथ यूएमआरकेएस संगठन को भी लाभ प्राप्त होगा और इससे सैकड़ों कार्यकर्ताओं में उत्साह व हर्ष की लहर है।