
काजू सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. सर्दी के मौसम में आपको कई लोगों ने ड्रायफ्रूट्स के लड्डू खाने के बारे में भी बोला होगा, लेकिन जब इन्हें खरीदने जाते हैं तो जेब ढीली हो जाती है. अगर आप बेहद ही कम दाम पर काजू खरीदना चाहते हैं तो आपको भारत के इस शहर के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि यहां काजू सब्जी के भाव पर बिकते हैं. शायद आपने इस शहर का नाम सुना भी होगा. झारखंड का जामताड़ा, जिसे ज्यादातर लोग सायबर फ्रॉड के नाम से ही जानते हैं लेकिन आपको बता दें कि यहां काजू की खेती भी होती है और 40-50 रुपये किलो के भाव पर लोग यहां इसे बेचते हैं.
इस वजह से सस्ता
झारखण्ड राज्य के जामताड़ा में आपको आलू-प्याज के दाम पर काजू मिल जाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे, ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन यहां इतना सस्ता काजू मिलने के पीछे के कुछ वजह है. दरअसल, झारखण्ड में हजारों टन काजू की पैदावार होती है. अगर जामताड़ा जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां से लगभग चार किलोमीटर दूर ही लगभग 49 एकड़ की विशाल कृषि भूमि है. जहां पर काजू की खेती की जाती है. यहां ड्राई फ्रूट के बड़े-बड़े बागान हैं. जहां काम करने वाले लोग बहुत ही सस्ते दाम पर ड्रायफ्रूट्स को बेच देते हैं.
चोरी हो रहे हैं काजू