
गर्मी का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. हम में से कुछ लोगों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है, अगर उनको मॉसक्विटो बाइट हो जाए, तो त्वचा में खुजली और जलन का अहसास होने लगता है. कई बार मच्छर काटने से जख्म या घाव जैसा अहसास होने लगता है. अगर इचिंग और इरिटेशन से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो किचन की चीजों का इस्तेमाल करके कुछ आसान उपाय कर सकते हैं.
शहद एक बेहद पौष्टिक आहार है, ये स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती है. अगर मच्छर काटने वाली जगह पर शहद लगाएंगे जो जल्द आराम मिलेगा.
स्किन के लिए एलोवेरा को किसी औषधि से कम नहीं है, खुजली और सूजन वाली जगह पर पर एलोवेरा जेल लगाने से ठंडक महसूस होती है और जलन खत्म होने लगती है.मच्छर काटने के बाद अगर खुजली और जलन शांत न हो पाए तो लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें लहसुन में एंटीवायरल गुण होते हैं. इसको पीसकर पेस्ट बना लें और खुजली वाले एरिया में लगाएं.
भारत के ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है, इसके पत्ते काफी गुनकारी होती है, इससे पीसकर एफेक्टेड एरियाज में लगा लेने से जल्द आराम मिल जाता है.
मच्छर काटने पर प्रभावित स्किन में ठंडक की काफी जरूरत होती है, इसके लिए आप स्किन पर थोड़ी देर के लिए आइस क्यूब रगड़ लें, ये राहत पाने का काफी कारगर तरीका है.