
कानपुर। नयागंज सर्राफा कमेटी के तत्वाधान में सर्राफा व्यापारीयों ने कानपुर गौशाला सोसाइटी के नवनिर्वाचित महामंत्री पुरुषोत्तम तोषनीवाल का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। जानकारी देते हुए नंदकिशोर लालू मिश्रा ने बताया कि हाल ही में कानपुर गौशाला सोसाइटी के चुनाव में नवनिर्वाचित पुरुषोत्तम तोषनीवाल को महामंत्री पद विजई होने के बाद उनके स्वागत में सर्राफा व्यापारीयों एवं नया गंज के अन्य व्यापार मंडलों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अवधेश बाजपेई नंदकिशोर लालू मिश्रा एवं तमाम सर्राफा व्यापारी व अन्य व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।