
कानपुर। डीजी महाविद्यालय प्रांगण में मिशन शक्ति तृतीय चरण हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उच्च शिक्षा विभाग की कार्य योजना के तहत 3 सत्र में कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम सत्र प्रातः 8:00 बजे में छात्राओं का विधिवत रजिस्ट्रेशन के पश्चात योग एवं व्यायाम का 60 मिनट के सत्र में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक डॉ पूनम द्विवेदी ने योग के बारे में छात्राओं को व्याख्यान व स्वयं कर उन्हें दिखाया एवं सिखाया। दूसरे सत्र परामर्श में कैरियर काउंसलिंग में छात्राओं की परेशानियों को सुना एवं उनका निवारण प्रशिक्षित काउंसलर डॉ स्वाति सक्सेना डॉ सुनीता आर्य वह डॉ शिप्रा ने गया। तीसरा सत्र निबंध लेखन डॉ सुमन सिंह वह डॉ शुभम राजपूत के निर्देशन में हुआ। इसे हिंदी व अंग्रेजी भाषा में छात्राओं ने लिखा। निबंध लेखन की अवधि आधा घंटे व 200 से 300 शब्दों से उसे पूरा करना था। 115 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्राचार्या डॉ साधना सिंह ने छात्राओं को संबोधित कर कार्यक्रम का समापन किया।