
रंगो के त्यौहार होली की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो चुकी हैं. इस साल होली 8 मार्च को पूरे देश भर में मनाया जाएगा. होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जरूरी गाइडलाइन जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर कोई गाइडलाइंस का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में हर त्योहार और उसके धार्मिक परंपराओं का सम्मान किया जाएगा लेकिन त्यौहार के मौके पर उपद्रवी और अराजक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
योगी सरकार की गाइडलाइन
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले अगले कुछ महीनों में होली, चैत्र नवरात्र, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, और राम नवमी समेत कई मुख्य त्योहार पड़ने वाले हैं. कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली जाती है और लोगों की बड़ी भीड़ मेले में भी शामिल होगी. ऐसे में इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने का जिम्मा प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों के कंधे पर है. योगी सरकार ने कहा है कि अगर कोई शांतिपूर्ण व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अगर कोई जानबूझकर दूसरे धर्म संप्रदाय के लोगों को भड़काने का काम करता है तो उसे भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. योगी आदित्यनाथ ने आगाह किया है कि होली पर जगह पर ‘फुहड़ गाने’ या ‘अश्लील गाने’ बजाकर उत्पात मचाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा.
संवेदनशील इलाकों पर रहेगी नजर
योगी सरकार ने कहा है कि प्रदेश भर में पिछले 6 सालों में सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से बीते हैं. आने वाले दिनों में भी त्योहारों पर इसी तरह का माहौल रखा जाएगा. संवेदनशील जगहों पर प्रशासन की पैनी नजर होगी और इन जगहों पर अधिक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों, रेंज जोन और मंडल पर तैनात पुलिस कर्मियों की सीएम योगी ने ऑनलाइन बैठक बात भी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने इस मीटिंग में सुरक्षाबलों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए हैं.