
कानपुर। डीजी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जानकारी देते हुए डॉ अर्चना दीक्षित ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सेवा प्रभारी डॉ सुनीता आर्या के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय की एन एस एस इकाई ने कानपुर नगर के महाविद्यालयों के सात दिवसीय शिविर में रजत पुरस्कार प्राप्त किया है। जिसमें महाविद्यालय के 50 स्वयं सेवियों ने सात दिनों तक निरंतर सामाजिक हित में कार्य किया है। प्राचार्या डॉ साधना सिंह ने छात्राओं के अथक परिश्रम के लिए भूरि भूरि सराहना की और सदैव समाज की सेवा हम सभी को करनी चाहिए प्रेरित किया। छात्राओं ने कोविड में भी निडरता पूर्व बहुत कार्य किया है। हम सबको भी इन छात्राओं से प्रेरणा मिलती है।