राजस्थान की मशहूर सिंगर रानी रंगीली ने दी बॉलीवुड में दस्तक

राजस्थान की लोकप्रिय सिंगर, डांसर और अभिनेत्री रानी रंगीली बॉलीवुड की धरती पर अपना कदम रख चुकी है।कुमार शानू के साथ ‘दीये जले’ एल्बम में गाने का मौका मिलने के बाद रानी रंगीली ने मुम्बई के अंधेरी स्थित ‘द कंट्री क्लब’ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया।बातचीत के क्रम में रानी ने अपने बारे में बताया कि वह निम्नवर्गीय परिवार में पैदा हुई। प्रारंभ में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। बेहद कम उम्र में ही उसने गायन के क्षेत्र में कदम रखा और वह कामयाब भी हुई। पिछले दस बारह साल से वह गायन, अभिनय और नृत्य कर रही है। लेकिन अश्लीलता को परे रखकर वह मर्यादा में रहते हुए स्टेज शो करती हैं। देश भर में उनके कार्यक्रम होते रहते हैं। जिसकी वजह से वह आज प्रसिद्ध है और राजस्थान का नाम रौशन कर रही हैं। फ़िलवक्त राजस्थान में रानी की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि राजस्थान की भूमि में कहीं भी गायन शो होता है और वहाँ रानी के आगमन का संदेह होने मात्र से लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। रानी रंगीली निर्देशक गोपाल गुर्जर को अपना गुरु और मार्गदर्शक मानती है। गोपाल गुर्जर ने उन्हें एलबम ‘बन्नी म्हारी नाचणी होती’ में काम करने का मौका दिया। रानी ने अभिनेता कुँवर महेंद्र सिंह के साथ कई म्यूजिक वीडियो में अभिनय किया है। रानी रंगीली की एल्बम ‘नाग लपेटा’ दक्षिण भारत और विदेशों में भी मशहूर है। ‘लीलण सिंगारे’ एल्बम के भजन गीत को लोग आज भी शादियों में सुनते हैं। यह एल्बम बेहद कामयाब रहा और रानी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। रानी अपने गीत स्वयं लिखती है और गाती है। अपने म्यूजिक वीडियो में अभिनय और नृत्य भी करती है। राजस्थान की लोक कला को भारत के कोने कोने में पहुंचाने का काम रानी कर रही है। राजस्थानी लोक गायिका साँवरी बाई के गायन से वह बेहद प्रभावित हैं। बॉलीवुड की धक धक गर्ल अभिनेत्री अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को वह अपना आदर्श मानती हैं। रानी ने अभिनेता कुँवर महेंद्र सिंह के साथ कई म्यूजिक वीडियो में अभिनय किया है।

कुमार शानू के साथ ‘दीये जले’ म्यूजिक वीडियो के गाने के रिकॉर्डिंग के बाद से रानी रंगीली इन दिनों काफी उत्साहित नज़र आती है। अब वो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना चाहती है। हाल ही में अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में झारखंड की धरती से जुड़ी शॉर्ट फिल्म ‘ वांछा- द ब्लैक डिजायर’ के स्क्रीनिंग के अवसर पर रानी रंगीली बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई थी। मुम्बई की फिल्मी गतिविधियों में शामिल रहते हुए, अब रानी रंगीली बॉलीवुड में राजस्थान का परचम लहराना चाहती है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×