वामपंथी युनियन के गुंडागर्दी के खिलाफ देश व्यापी प्रदर्शन

#  एआईआरएफ से संबंधित यूनियनों की गुंडागर्दी के विरोध में माननीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन महाप्रबंधक को सौंपा 
एआईआरएफ के गढ़ दक्षिण रेलवे के चेन्नई स्थित पेरंबूर वर्कशॉप में बीएमएस की यूनियन डीआरकेएस की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए एआईआरएफ की यूनियन एसआरएमयू के गुंडों ने डीआरकेएस के जोनल उपाध्यक्ष एवं शाखा मंत्री पर कारखाना परिसर में ही ड्यूटी के दौरान खतरनाक हथियारों एवं लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया और जब इसकी शिकायत सीडब्ल्यूएम पेरंबूर से की तो उन्होंने सुनने से इनकार कर दिया बल्कि सीडब्ल्यूएम पेरंबूर द्वारा घायलों के इलाज होने में भी बाधा उत्पन्न की गयी। जिसकी निंदा करते हुए भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर यूएमआरकेएस द्वारा आज दिनांक 10 मई 2023 को महाप्रबंधक कार्यालय पर एआईआरएफ की यूनियनों के पदाधिकारी गुंडों, जिनको रेल अधिकारियो का भी संरक्षण प्राप्त है, ऐसे अधिकारियों एवं यूनियन के विरोध में प्रदर्शन किया गया और महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के माध्यम से माननीय रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आरोपी कर्मचारियों एवं सीडब्ल्यूएम पेरंबूर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।
आपको बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी, आगरा, प्रयागराज मंडलों पर भी एआईआरएफ की सम्बद्ध यूनियन एनसीआरएमयू के पदाधिकारी गुंडों के द्वारा भी कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं अभद्रता की गई और ऐसे आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है।
ज्ञापन रूपम पाण्डेय स.महामंत्री द्वारा दिया गया इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख श्री राधेश्याम पाण्डेय, स. विभाग प्रमुख श्री सुरेश चंद्र फुलवरिया, जिला मंत्री श्री रविकांत जी, UMRKS के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री अभिजीत राय, जोनल उपाध्यक्ष श्री बृजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष मुख्यालय अजय सिंह, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार शाखा अध्यक्ष राजकुमार दास और अमरेंद्र तिवारी, शाखा मंत्री अरविंद कुमार सोनी और लाला रंजय कुमार अम्बष्टा शाखा संगठन मंत्री विपुल पाण्डेय उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंकितेष पाण्डेय, आशीष कुमार मिस्र, संजय बाजपेई, भरतजी मिश्र, पिण्टु कुमार, प्रियेय चन्द्र श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, अरूण  कुमार, अजाद शर्मा, शेखर कुमार, अखिलेश मिश्रा, जे. एस. चौहान, आदि पदाधिकारी, डेलिगेट और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×