
कानपुर नगर, सपा विधायक इरफान सोलंकी पर जहां बीती 2 नवंबर 2022 को फातिमा द्वारा दी गयी तहरीर, जिसमें प्लाट पर कब्जे की कोशिश और आगजनी का मामला दर्ज कराय ागया था तो दूसरी ओर इरफान पर एक बांग्लादेशी नागरिक रिवान मोहम्मद की मदद करने, उसे भारतीय नागरिक बनाने के लिए प्रमाणपत्र तथा आधारकार्ड बनावाने में भी मामला दर्ज हुआ था, इसके साथ ही कई मामलों में इरफान के लिखाफ 7 अन्य मुकदमें दर्ज किये गये।
सपा विधायक इरफान सोलंकी हमेशा विवादों में रहे है लेकिन इस बार उन्होने एक बांग्लादेशी नागरिक रिवान मोहम्मद को फर्जी प्रकार से प्रमाणपत्र बनवाने में फंस चुके है, उसके बाद कई अन्य मामलों में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। दूसरी ओर प्लाट कब्जा करने और आगजनी करने पर जाजमऊ निवासिनी नसीर फातिमा की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज हआ था। पहले तो पुलिस से बचने के लिए विधायक इरफान फरार हो गये फिर बाद में उन्होने सेलेण्डर कर दिया। उन्हे महाराजगंज जेल से गुरूवार को आकर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद के मामले में इरफान की रिमांड लेगी, क्योंकि अभी तक पुलिस ने पूरे प्रकरण में इरफान को आरोपी बनाया लेकिन उनकी रिमांड नही खिली थी। जब पुलिस ने रिमांड के लिए न्यायालय से अनुरोध किया था तो अभियुक्त को अदालत में पेश होना आवश्यक बताकर अदालत ने रिमांड देने से मना कर दिया था और फरवरी की 2 तारीख नियति की थी। बताया जाता है कि सपा विधायक को बुधवार की रात को महाराजगंज जेल से निकाला था तथा कन्नौज जेल में रखा था और वहीं से कडी सुरक्षा के बीच उन्हे पुलिस द्वारा दुपहर पौने 12 बजे अदालत के समक्ष पेश किया गया।