
कानपुर। दिलीप कुमार मिश्रा – शिव रात्रि को लेकर जिला प्रशासन ने सभी शिव मंदिर और घाटो पर सुरक्षा के पर्याप्त पुलिस बल लगाने का फैसला लिया। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार मे जिला व पुलिस प्रशासन की एक बैठक आयोजित की गई।
इसमे श्रेत्र की समस्या का निरीक्षण करते हुये निस्तारण के आदेश दिये। चकेरी के लाल बंगला से हर वर्ष की तरह शिव बारात निकाली जायेगी।
श्री बाबा अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा, जितेंद्र सिह व आदि ने कहा कि जाजमऊ से सिद्धनाथ घाट मे कच्चे चमड़े की गाडियो पर प्रतिबंध और मास मछली की दुकान शिव रात्रि पर बंद होनी चाहिए। जिलाअघिकारी के अश्वासन पर कमेटी मे खुशी की लहर दौड़ गई। सिद्ध नाथ घाट व परमट आनदेश्वर मे गोताखोरो की तैनाती भी रहेगी। देर शाम जिला प्रशासन की टीम ने जाजमऊ सिद्ध नाथ घाट पर निरीक्षण कर साफ सफाई कराने का आदेश दिया।