श्रम चिकित्सा सेवाएं कर्मचारी संघ समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत विधायक सुरेंद्र मैथानी को उनके कार्यालय में जनता दरबार में आए ई०एस०आई० श्रम चिकित्सा सेवाएं कर्मचारी संघ समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा, पांडू नगर ईएसआई हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मचारियो की भीड़ ने, क०रा०बी चिकित्सालय पांडव नगर को क०रा०बी निगम को हस्तांतरित किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
विधायक  ने बताया कि क०रा०बी चिकित्सालय पांडव नगर को क०रा०बी निगम भारत सरकार को हस्तांतरित करने एवं क०रा०बी निगम चिकित्सालय जाजमऊ कानपुर को क०रा०बी योजना उत्तर प्रदेश को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही चिकित्सा कर्मचारीयों ने,विधायक को बताया कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा 312 बेड का चिकित्सालय है एवं इस चिकित्सालय में सबसे अधिक संख्या में क०रा०बी औषधालय एवं उनके बीमा अंकित संबंद्ध है।विधायक  ने सहमति जताते हुए कहा कि क०रा०बी चिकित्सालय हस्तांतरित हो गया तो लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस पर यह प्रयास होगा कि हस्तांतरित ना हो जिससे किसी को कोई भी कठिनाई का सामना न करना पड़े स्वास्थ्य मंत्री  से बात करके, इस समस्या का निराकरण करूंगा। और पांडव नगर बीमा अस्पताल को जाजमऊ शिफ्ट करना और जाजमऊ बीमा हॉस्पिटल को पांडव नगर शिफ्ट करने की नीति पर आपके विरोध से भी,मंत्री  को अवगत कराऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×