सन्देश सेवा के ज़रिये एक लाख लोगों को बाल स्वास्थ्य और विकास संबंधी प्रमुख व्यावहारिक परिवर्तन के बारे में जानकारी पहुंचाई

कानपुर।  यूनिलीवर लाइफबॉय, गावी-द वैक्सीन एलायंस, एवं ग्रुपएम, उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर  जिले में प्रोजेक्ट सफल शुरुआत के सफल समापन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।
इसलिए, यूनिलीवर लाइफबॉय और गावी- द वैक्सीन एलायंस द्वारा एक संयुक्त पहल “सफल शुरुआत” को वर्ष 2018 में आरम्भ किया गया।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरल और किफायती व्यवहारों जैसे साबुन से नियमित रूप से हाथ धोना और नियमित एवं  पूर्ण टीकाकरण अपनाकर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होने वाली मौतों के मुख्य कारक जैसे डायरिया और निमोनिया में कमी लाना था। समुदाय में अपने कार्य और गतिविधियों के माध्यम से प्रोजेक्ट सफल शुरुआत सफलतापूर्वक 3.8 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचा है और उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बाल स्वास्थ्य और विकास व्यवहार में सुधार लाने में सफल हुआ है।
इस गति को आगे बढ़ाने के लिए, फरवरी 2021 में, कार्यक्रम ने कानपुर नगर  में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग तथा  समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के साथ भागीदारी की। इस प्रमुख साझेदारी के माध्यम से, यह परियोजना स्वास्थ्य विभाग तथा समेकित  बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) से जुड़ी आशा, आंगनवाड़ी तथा एएनएम कार्यकत्रियों के मौजूदा सामुदायिक ढांचे की ताकत और नेटवर्क का लाभ उठाने में सक्षम रही और अपने कार्यक्रम के ज़रिये कानपुर नगर के लगभग 35000 माता-पिता सफल शुरुआत कार्यक्रम के डिजिटल मॉडल  के माध्यम से निःशुल्क वौइस् कॉल सेवा तथा व्हाट्सप्प सन्देश सेवा के साथ जुड़े। कार्यक्रम आशा, आंगनवाड़ी, एवं एएनएम की भागीदारी के ज़रिये कानपुर नगर में 1 लाख से अधिक लोगों तक सफलतापूर्वक पहुंचा, जिससे बाल स्वास्थ्य और विकास पर सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली, और चुने गए माता-पिता के ज्ञान, दृष्टिकोण और अच्छी प्रथाओं को अपनाने पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×