
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है. शफीकुर्ररहमान बर्क उमेश पाल हत्याकांड के मामले में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई पर भड़क गए हैं. सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने कहा कि यह एक्शन नहीं, जुल्म है. योगी सरकार मुस्लिमों को निशाना बनाकर जुल्म कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देते हुए बर्क ने कहा कि सीएम योगी अगर कभी सीएम के ओहदे पर ना रहे तो वह भी जद में आ सकते हैं.
सपा सांसद बर्क का विवादित बयान
सपा सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने कहा कि ये एक्शन नहीं है बल्कि जुल्म है. खासतौर से ये जुल्म मुसलमानों के साथ किया जा रहा है. इन्होंने एक जुमला कहा था कि माफिया को मिटा दूंगा. लेकिन मिटाने के बजाय आप सरकार के निजाम को मजबूत कीजिए. कानून को मजबूत कीजिए. कानून के हिसाब से काम क्यों नहीं हो रहा है? जबकि इस देश में डेमोक्रेसी है. इसके बावजूद बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. बुलडोजर से क्या मतलब है, क्या इससे पूरी दुनिया को मिटा दोगे.
बुलडोजर एक्शन पर कही ये बात
शफीकुर्ररहमान बर्क ने आगे कहा कि मैं सरकार की इस कार्रवाई को ठीक नहीं मानता हूं. हमारे पास कानून मौजूद है. कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. कानून के अनुसार जो सजा बनती है वह दोषियों को दिलाई जानी चाहिए. बुलडोजर की कार्रवाई सही नहीं है, यह जुल्म है.
आरोपियों के सिर पर इनाम घोषित
गौरतलब है कि हाल ही में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ केस में गवाह उमेश पाल के हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इसी मामले में सरकार ने एक्शन लिया है. आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की है. इसके अलावा फरार आरोपियों के सिर पर इनाम भी रखा है.