
कानपुर। नमामि गंगे विभाग भाजपा चुन्नी गंज मंडल द्वारा आयोजित महर्षि बाल्मिक जयंती के अवसर पर किया गया बुजुर्गों का सम्मान इस अवसर पर बोलते हुए श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि भाजपा मे,ही संभव है बुजुर्गों को सम्मान महर्षि बाल्मीकि सभी को शिक्षा समान रूप से दी थी कार्यक्रम संयोजक धनंजय मिश्रा ने बताया पन्नालाल सोहन बिरजू उमाशंकर जमुना प्रसाद गणेशजी राजे गुरु चौधरी सतीश सागर कलावती को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राहुल कुमार अनूप चौधरी वीरेंद्र द्विवेदी अमित राजपूत हिमांशु खत्री आदि।
ReplyForward
|