
कानपुर।राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आह्वान पर कानपुर से सभी प्रदेश के पदाधिकारी मथुरा के लिए रवाना हुए। मथुरा में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद डॉ राम मनोहर लोहिया की पूर्ण तिथि के अवसर पर सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ होना है। सभी पदाधिकारियों ने डॉ राम मनोहर लोहिया के संघर्ष से संकल्प लिया के उनके आदर्शों पर जीवन में चलेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रदेश के समस्त जिलों में पहुंच कर डॉ राम मनोहर लोहिया के संघर्षों और जनता की समस्याओं के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों को बारे में जनता को अवगत कराया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित आलम खान प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ/ प्रभारी कानपुरमण्डल, शैलेंद्र गुप्ता प्रमोद अग्रहरि तौसीफ खान इमरान सिद्दीकी, वकील आजाद, प्रकाश उर्फ लल्लन राय दीनानाथ यादव, शमशाद आदि लोग मौजूद रहे।