
कानपुर नगर, थानाक्षेत्र बिठूर के अंतर्गत मंधना बिठूर रोड के बा्रम बगदौधी बांगर के पास बुधवार की सुबह खेत में एक युवका का शव पडा होने की सूचना के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। सुबह स्थानीय युवक जब क्रिकेट खेलने पहुंचे तो उन्होने शव को देखा, शव का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था, माना जाता है कि किसी ने मृतक के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी प्राप्त करने की कोशिश प्रारम्भ कर दी।
थानाक्षेत्र बिठन के मंधना बिठूर मांग पर बुधवार की सुबह बगदौधी के पास एक खेत में एक युवका का सिर कुचला शव मिला जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर एडीसीपी लखनलाल यादव, एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय, बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के साथ ही डाॅग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और छान-बीन शुरू की। मौके पर कुछ ही दूरी पर एक खून से सर्नी इंट भी पुलिस ने बरामद की। मृतक के मोबइल की जब घंटी बजी तो पता चला कि बहन बेबी का फोन है, जिसके बाद यवुक की शिनाख्त 27 वर्षीय भैयालाल दोहरे के रूप में हुई।
वहीं उसने बताया कि मृतक की मां रेशमा सडवापुर मानीमऊ कन्नौज की रहने वाली है तथा रामा विश्वविधालय में सफाईकर्मी का काम करती है और बिठूर के रामनगर के एक मकान में किराये पर रहती है। वहीं मौके पर पहुंची मां रेशमा ने बताय कि कि मृतक भैया लाल पांच पुत्रों में सबसे बडा था तथा वह भी रामा विश्वविधालय में ही सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। बताया कि मंगलवार की सुबह वह घर से निकला था लेकिन देर रात तक जब घर नही पहुंचा तो चिंता होने लगी। कई बार मोबाईल पर उससे संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उसका मोबाइल स्विच आॅफ था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।