सीबीआई दफ्तर जाने से पहले भावुक हुए मनीष सिसोदिया, कार्यकर्ताओं से की ये अपील

आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया से सीबीआई हेडक्वार्टर में दिल्ली शराब नीति में अनियमितताओं को लेकर पूछताछ चल रही है. इस पूछताछ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के आसपास दक्षिण दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है. सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

कार्यकर्ताओं से बात करते भावुक हुए सिसोदिया

राजघाट में अपने कार्यकर्ताओं से मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं जेल जाने से नहीं डरता. इनके झूठे आरोपों के चक्कर में एक-दो बार जेल जाना तो छोटी सी बात है. आगे उन्होने कहा कि ‘सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय सिसोदिया अचानक से भावुक हो गए. समर्थकों की भारी भीड़ के बीच सिसोदिया ने ये भी कहा, ‘ मेरी पत्नी ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है. आज मुझे ये जेल भेज रहे हैं. मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी. मेरा एक बेटा है, जो यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी, आज कल वो बीमार रहती है, आपको ध्यान रखना है.’

सिसोदिया ने दिल्ली के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने जीवन में ईमानदारी से काम किया. इसलिए आप भी अच्छे से पढ़ना. अगर मैं जेल चला गया और मुझे पता चला कि आपने ठीक से पढ़ाई नहीं की तो मैं खाना छोड़ दूंगा.

मुझ पर झूठे आरोप लगे: सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, ‘ मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं. मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है. मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि भले ही मुझे जेल जाना पड़े लेकिन आप देश की सेवा करते रहिएगा.’

हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे मनीष: केजरीवाल

मनीष सिसोदिया ने राजघाट से कहा था कि उनकी पत्नी बीमार हैं और घर पर अकेली हैं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी देखभाल की अपील की थी इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे, आप चिंता न करें.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×