
कानपुर। भगवान झूलेलाल के दर्शन 40 दिनों के लिए खुले जाने वाली दिव्य ज्योति के दर्शन किए आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि भगवान झूलेलाल के मंदिर में विगत 70 वर्षों से यह ज्योति जल रही है पाकिस्तान के बंटवारे के समय वहां से आए हमारे हिंदू भाइयों ने वहां के मंदिर से लाई ज्योति आज निरंतर जल रही है भगवान झूलेलाल वरुण देवता के रूप में प्रकट हुए थे आइए हम सब मिलकर जल को बचाए वरुण देवता की पूजा करें इस अवसर पर मीनाक्षी गुप्ता लवली सक्सेना शुभम वर्मा वंदना दुबे अनीता सोनी मन्नू राजपाल आशु मखीजा लेखराज हेमू मखीजा अनिल हेतवानी नीलू दुबे वीरेंद्र द्विवेदी चुन्नू वर्मा पूर्व जिला मंत्री भाजपा शंभू नाथ मिश्रा आदि लोग थे।