
कानपुर। ओईएफ फूलबाग से शनिवार को सेवानिवृत्त हुए चार्जमैन अमरनाथ उपाध्याय को साथियों ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर साथी चार्जमैन कैलाश कुमार और सभी साथियों ने उपाध्याय जी को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान साथियों ने उनके सम्मान में उनको उपहार भी भेंट किया। साथी चार्जमैन कैलाश कुमार और किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई, पूर्व कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम ने उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर उनके सदैव स्वस्थ,दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान, आनंद निगम, रोहित तिवारी, सचिन आनंद, जमाल,कृष्णा मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, अब्दुल सलीम,डी. सिंह आदि रहे।