स्कूल की छुट्टियों में घूमने आए थे, केरल में हाउस बोट पलटी और मौत की नींद सो गए 21 लोग

केरल के मलप्पुरम के तनूर के पास रविवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. एक टूरिस्ट बोट (नाव) पलट जाने से 21 लोगों की मौत हो गई. जब यह हादसा हुआ, तब नाव में 40 लोग सवार थे. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सोमवार सुबह घटनास्थल का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के सोमवार के तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. इस घटना पर शोक जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. PMNRF से 2 लाख रुपये प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे.

मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं. यह हादसा मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास उस वक्त हुआ, जब एक हाउसबोट पलट गई. हाउसबोट में लगभग 40 लोग सवार थे. केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान, पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं. अब्दुर्रहमान ने कहा कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और उनमें से ज्यादातर बच्चे हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे. हालांकि, मृतकों की संख्या अब बढ़कर 21 हो गई है.

बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस दल, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिले के तानुर व तिरुर इलाकों के स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि मंत्री अब्दुर्रहमान और रियास बचाव अभियान में कॉर्डिनेट करेंगे. पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×