
कानपुर। बीपीएस न्यूज – कानपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में एक्सप्रेस रोड बनारस होटल में स्वर्गीय शैलेंद्र दिक्षित की पुण्यतिथि में कवि संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संरक्षक कानपुर प्रेस क्लब शरद बाजपेई प्रेस क्लब अध्यक्ष, सुरेश अवस्थी ने शिरकत किया।
सतीश महाना ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शैलेन्द्र दीक्षित जी हमारे मित्र रहे है। उस समय पत्रकार मे सच लिखने की ताकत रहती थी।
उनकी लेखनी मे दम था,उन्होने समाज को कुछ दिया है,हमे उनसे कुछ सीखना चाहिये। चुनाव की घोषणा की गई, यह खुशी की बात है अब नई कमेटी गठित होगी।
मुख्य अतिथि सतीश महाना ने वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला को सम्मानित किया।
स्वर्गीय शैलेन्द्र दीक्षित के पिता राज किशोर दीक्षित और माता कुसमा दीक्षित को भी सम्मानित किया। मंच संचालन सुरेश अवस्थी व शिवा अवस्थी ने किया।
कवि विवेक बाजपेई ने पार्क के सहारे किसी बेच के सहारे रचना सुनाई, कवियित्री प्रतिभा दीक्षित ने अपने गरूर मे कोई रिश्ता न तोडियो सुनाकर ताली बजाने पर मजबूर किया।
कवि संदेश तिवारी ने कोई मौसम नही हू मै सुनाकर वाह वाही लूटी। इसमे प्रमुख रूप से
अवनीश दिक्षित, जेएमडी न्यूज़ चैनल डायरेक्टर संजीव दिक्षित, राहुल बाजपेई, महामंत्री कुशाग्र पांडे, शिवराज साहू, रमन गुप्ता, स्वर्णिम, मनोज यादव,
दिलीप कुमार मिश्रा,
निखिल, अमित यादव सहित तमाम प्रिंट मीडिया एव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे ।