हनुमंत बिहार में पुलिस कमिश्नर द्वारा परिवार परामर्श केंद्र का किया गया उद्घाटन

कानपुर। थाना हनुमंत बिहार में पुलिस कमिश्नर द्वारा परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में शहर के लगभग सारे पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वार्ता में पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार ने बताया कि परिवारों में चल रहे तनाव परिवार को क्षति पहुंचा रहे है। वही तनाव में आकर कई परिवार के लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते है। यदि ऐसे लोगो की निरंतर काउंसिलिंग की जाए तो आत्महत्याओं को रोका जा सकता है।
जिसे देखते हुए सभी थानों में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। वही आज हनुमंत बिहार थाना में भी परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। आयोजन प्रति सप्ताह सोमवार सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा। कार्यक्रम में डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार व एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय व आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वही नारायणपुरी इलाके से मध्यस्थता में आए एक परिवार द्वारा की गई शिकायत में पत्नी ने अपनी सास व पति पर खाने में नुक्स निकालने का आरोप लगाया।
मामले को देखते हुए एडीडीसीपी अमिता सिंह ने परिवार को बैठाकर समझाया – बुझाया बात समझने के बाद दंपत्ति ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई और सहमति से घर वापस चले गए। जानकारी के मुताबिक परिवार परामर्श में कुल सात परिवारों की मध्यस्थता हुई। जिसमे तीन परिवारों को समंजस से संतुष्ट कर घर भेजा गया । और बचे अन्य परिवार के लोगो को मध्यस्थता की अगली तारीख दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×