
कानपुर नगर, विकलांग एसोसिएशन द्वारा आगामी 8 अप्रैल को दिव्यांगो के लिए होने वाले सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क में लगे पहले दिन शिविर में 13 दिव्यांगजनों ने विवाह के लिए आवेदनपत्र भरे।
इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि विकलांग विवाह के अलावा भी अन्य विकलांग सरकारी योजनाओ जैसे रेलवे रियायती प्रमाण पत्रद्व रेलवे यूनिक र्काउ, यूडीआईडी कार्ड, विकलांग पेंशन, कृतिम अंग उपकरण, दुकान संचालन ़़ऋण योजना तथा विकलांग विवाह पुरसकार योजना के भी फार्म भरे गये। बताया कि जो दिव्यांग सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते है वह शिविर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। इस दौरान अलपना कुमारी, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, गुडडी दीक्षित, गौरव कुमार, वैभव, बंगाली शर्मा आदि मौजूद रहे।