31 जनवरी तक होगा नवयोदय विघालय में प्रवेश


#  नवयोदय विघालय में कक्षा 6 से प्रेवश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
#  29 अप्रैल को होगी प्रवेश परीक्षा

कानपुर नगर, नवयोदय विघालय में आॅन लाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। सरसौल स्थित नवयोदय विघालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आगामी 31 जनवरी अंतिम तिथि होगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते  विधालय के प्रधानाचार्य डा0 एमके जैन ने बताया गया कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों को कक्षा 6 में प्रवेश दिलाना चाहते है वह 31 जनवरी तक निःशुल्क आॅनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसके लिए प्रवेश आवेदन प्रक्रिया नवोयल विधालय समिति, मुख्यालय नाएडा की वेबसाइट पर की जा सकती है। बताया  31 जनवरी तक आॅनलाइन आवेदन स्तीकार किये जायेगे तथा प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को सम्पन्न कराई जायेगी। बताया कि नगर के सरकारी तथा सरकारी मान्यता प्राप्त विधालयों में कक्षा 5 से अध्यनरत हो चुके विधार्थी इस अवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। आवेदन के लिए जन्मतिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए। बताया कि 80 सीटो में एक तिहाई सीटें छात्राओं तथा 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित है।

फरवरी के दूसरे सप्ताह तक आईआईटी जारी करेगा चयनित अभ्यार्थियांे की सूची भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान(आईआईटी) में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए एमबीए पाठ्यक्रम3 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस प्रवेश प्रक्रिया में 31 जनवरी तक विधार्थी आॅनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है। आईआइटी प्रशासन के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूण होने के उपरान्त फरवरी के दूसरे सप्ताह तक चयनित अभ्यार्थियों की सूची जारी की जा सकती है। बताया गया कि 16 से 19 मार्च तक साक्षात्कार प्रक्रिया आयेजित की जायेगी और इसमें यचनित किये गये अभ्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×